बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की विशेषताएं Features of Child Centered Curriculum

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की विशेषताएं Features of Child Centered Curriculum

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस लेख बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की विशेषताओं (Features of Child Centered Curriculum) में। दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज आप बाल केंद्रित पाठयक्रम की विशेषताएँ, 

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम क्या है? बाल केंद्रित पाठ्यक्रम का अर्थ, बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की परिभाषा के साथ ही बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की सीमाएं पड़ेंगे, तो आइये दोस्तों करते हैं शुरू आज का यह लेख बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की विशेषताएँ:- 

इसे भी पढ़े :- विषय केंद्रित पाठयक्रम की विशेषताएँ

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की विशेषताएं


बाल केंद्रित पाठ्यक्रम क्या है What is Child Centered Curriculum

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम एक ऐसा पाठ्यक्रम होता है, जिसका निर्माण या संगठन छात्र तथा छात्रों की रुचियाँ, उनकी आवश्यकता उनकी प्रवृत्तियाँ उनकी क्षमता और योग्यता को ध्यान में रखकर किया जाता है, 

अर्थात एक ऐसा पाठ्यक्रम जिसमें केंद्र बिंदु बालक को माना जाता है अर्थात शिक्षार्थी को माना जाता है, कि वह कौन-कौन सी दशाओं में किस प्रकार से सीख सकता है उसके अनुसार ही पाठ्यक्रम का निर्माण करना बाल केंद्रित पाठयक्रम कहलाता है। 

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम बालकों की मनोवैज्ञानिक विशेषताओं पर निर्भर करता है, क्योंकि इसमें जो भी विषय रखे जाते हैं, उन विषयों के माध्यम से बालक के सभी स्तर का विकास उनकी रुचियाँ और उनकी क्षमताएं समाहित होती हैं। बाल केंद्रित पाठ्यक्रम में किंडरगार्डन मोंटेसरी और डाल्टन जैसी बाल केंद्रित शिक्षण विधियों पर अधिक बल दिया जाता है, क्योंकि इनसे ज्ञान स्थाई प्राप्त होता है।

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम का अर्थ Meaning of Child Centered Curriculum

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम से तात्पर्य उस पाठ्यक्रम के निर्माण उस पाठ्यक्रम के संगठन से हैं, जिसका निर्माण इस प्रकार से किया जाता है, कि उसमें बालक की रुचियाँ, बालक की क्षमता बालक की अभिव्यक्ति, बालक की योग्यता आदि को देखकर किया जाता है, ताकि बालक तथा बालिकाऐं ठीक प्रकार से उस पाठ्यक्रम में रुचि बनाकर उसको पढ़ पाए तथा उनसे शिक्षा प्राप्त कर पाए। 

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की परिभाषा Definition of Child Centered Curriculum

  1. बालक की क्षमता योग्यता रुचियाँ तथा आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर निर्माण किया जाने वाला पाठ्यक्रम बाल केंद्रित पाठ्यक्रम होता है।
  2. पाठ्यक्रम इस उद्देश्य पर निर्माणित होता है, कि बालक की रुचियाँ योग्यता क्षमता आदि को ध्यान में रखा जाए तथा उनके अनुसार ही पाठ्यक्रम का निर्माण किया जाए।

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की विशेषताऐं Features of Child Centered Curriculum

  1. बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता होती है, कि इस पाठ्यक्रम में बालक की प्रकृति बालक की रुचियाँ बालक के अनुभव और आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाता है।
  2. बाल केंद्रित पाठ्यक्रम पूर्ण रूप से मनोवैज्ञानिक होता है अर्थात यह बालकों की मनोवैज्ञानिक विशेषताओं के ऊपर आधारित होता है।
  3. बाल केंद्रित पाठ्यक्रम बालक के जीवन से संबंधित होता है अर्थात बाल केंद्रित पाठ्यक्रम परंपरागत पाठ्यक्रम के जो दोष होते हैं उनसे हमेशा मुक्त रहता है।
  4. यह पाठ्यक्रम बाल विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी माना जाता है।
  5. बाल केंद्रित पाठ्यक्रम में बालकों में वांछित मनोवृत्तियाँ और अभिवृत्तियों के विकास में सहायता होती है।
  6. बाल केंद्रित पाठ्यक्रम में बालक को सीखने की क्रियाओ का संगठन उनकी रुचियों के अनुसार ही होता है।

बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की सीमाएँ Limitation of Child Centered Curriculum

  1. बाल केंद्रित पाठ्यक्रम का सबसे बड़ा दोष माना जाता है, कि बालक अपनी-अपनी प्रवृति अपनी रुचियाँ अपनी आवश्यकताएँ तथा अपनी समस्याएँ अलग-अलग प्रदर्शित करते हैं इसलिए पृथक-पृथक बालकों के लिए प्रथक-प्रथक पाठ्यक्रम का निर्माण संभव नहीं हो पाता है।
  2. बाल केंद्रित पाठ्यक्रम में समाज और सामाजिक उत्तरदायित्व की उपेक्षा की जाती है।
  3. बाल केंद्रित पाठ्यक्रम में विषयों के ज्ञान को क्रमिक एवं सुंयोजित रूप से प्राप्त नहीं किया जा सकता है, जो इसकी एक प्रमुख दोष है। 

दोस्तों यहाँ पर आपने बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की विशेषताएं (Features of Child Centered Curriculum) बाल केंद्रित पाठ्यक्रम क्या है? बाल केंद्रित पाठ्यक्रम का अर्थ, बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की परिभाषा के साथ ही बाल केंद्रित पाठ्यक्रम की सीमाएं पढ़ी, आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े :- 

0/Post a Comment/Comments