सृजनात्मक बालक की विशेषताएं Characteristics of a creative child

सृजनात्मक बालक की विशेषताएं Characteristics of a creative child

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख सृजनात्मक बालक की विशेषताओं (Characteristics of a creative child) में। 

दोस्तों यहाँ पर सृजनात्मक बालक किसे कहते है? सृजनात्मक बालक की परिभाषा के साथ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य पड़ेंगे। तो आइये शुरू करते है, यह लेख सृजनात्मक बालक की विशेषताएँ:- 

इसे भी पढ़े :- प्रतिभाशाली बालक की विशेषताएँ

सृजनात्मक बालक की विशेषताएं


सृजनात्मक बालक किसे कहते है What is creative child

सृजनात्मक बालक वे बालक होते हैं, जो किसी भी समस्या का समाधान स्वयं के द्वारा ही अपने ज्ञान के बलबूते नवीन ढंग से कर लेते हैं तथा दूसरे शब्दों में कह सकते हैं, सृजनात्मक बालक सामान्य बालको से अलग होते हैं और वह अपने जीवन में आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को स्वयं ही हल कर लेते हैं, 

उनको सृजनात्मक बालक कहा जाता है। मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के पश्चात यह ज्ञात हुआ, कि जिन बालकों की बुद्धि लब्धि अधिक होती है उनमें सृजनात्मक गुण पाए जाते हैं और उनको सृजनात्मक बालक कहा जा सकता है, क्योंकि यह बालक प्रतिभाशाली होते हैं। 

सृजनात्मकता का अर्थ Meaning of creativity

सृजनात्मकता एक ऐसा गुण होता है, जो बालको को अन्य सभी सामान्य बालकों से अलग रखता है। सृजनात्मक शब्द अंग्रेजी भाषा के क्रिएटिविटी (Criativity) से मिलकर बना हुआ है, 

जिसका अर्थ होता है, उत्पादकता, खोज, मौलिकता, लचीलापन विस्तार धारा प्रवाह है, आदि। साधारण शब्दों में कहा जा सकता है, कि सृजनात्मकता का अर्थ एक नवीन ज्ञान नवीन खोज से है जो अन्य सामान्य बालकों में उपस्थित नहीं होती है।

सृजनात्मक बालक की परिभाषा Definition of creative child

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार बालकों के विभिन्न प्रकार के गुण होते हैं जो सृजनात्मक संबंधी भी हो सकते हैं इसीलिए यहाँ पर विभिन्न वैज्ञानिकों के अनुसार निम्न प्रकार से सृजनात्मकता की परिभाषा दी गई है:- 

  1. क्रो एवं क्रो महोदय के अनुसार कहा गया है, कि सृजनात्मक मौलिक परिणाम को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया होती है।
  2. बैरन के अनुसार बताया जाता है, कि सृजनात्मक बालक किसी नवीन वस्तु का निर्माण कर उसमें परिवर्तन करने की क्षमता रखते हैं।

सृजनात्मक बालक की विशेषताएं Characteristics of a creative child

सृजनात्मक बालक ऐसे बालक होते हैं, जिनके पास नवीन खोज की क्षमता होती है, इसलिए ऐसे बालकों को शैक्षिक रूप से संपन्न बनाने के लिए उनके लिए अलग शिक्षा की व्यवस्था अलग आवश्यकताओं की पूर्ति की जानी चाहिए तथा शिक्षकों को अपनी कक्षा में अनेक प्रकार की विशिष्टताओ से युक्त बालको से सामना करना पड़ता है, इसलिए शिक्षकों को यह भी ज्ञात होना चाहिए की सृजनात्मक बालकों की क्या विशेषताएं होती हैं? यहाँ पर सृजनात्मक बालकों की प्रमुख विशेषताएं बताई गई हैं:- 

  1. सृजनात्मक जो बालक होते हैं, उनमें दृढ़ भावात्मक का गुण देखा जाता है तथा वह किसी भी अवस्था को स्वीकार करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
  2. सृजनात्मक बालक ऐसे होते हैं, जो किसी भी जोखिम को उठाने का कार्य कर सकते हैं अर्थात वे किसी भी कार्य   समस्या से डरते नहीं है।
  3. अन्य विभिन्न प्रकार के कार्य समाज में होने वाली घटनाएँ वैज्ञानिक कार्य आदि के प्रति इनमें जिज्ञासा अधिक होती है तथा उनके बारे में जानने के यह अधिक इच्छुक होते हैं। 
  4. सृजनात्मक बालक कठिन कार्यों को करने में सक्षम होते हैं, क्योंकि वह अपनी सूझबूझ के कारण उनको सम्पन्न कर सकते हैं।
  5. सृजनात्मक बालक रचनात्मक योग्यता भी रखते हैं, वह नवीन ज्ञान की खोज नवीन वस्तुओं के प्रति संदर्भ प्रदर्शित करते हैं।
  6. इन बालकों को देखा जाए तो यह किसी न किसी समस्या को लेकर चिंतनशील रहते हैं और उसको पूरा करने का समाधान खोजते रहते हैं।
  7. सृजनात्मक बालकों में तीव्र और अंत:विवेकशील परंपराएं देखने को मिल सकती हैं।

दोस्तों यहाँ पर आपने सृजनात्मक बालक की विशेषताएं (Characteristics of a creative child) सृजनात्मक बालक क्या है? सृजनात्मक बालक की परिभाषा के साथ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य पढ़े। आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़े :- 

  1. आगमन विधि के जनक कौन है इसकी विशेषताएँ Father of Inductive Method

0/Post a Comment/Comments