टेली कॉन्फ्रेंसिंग के प्रकार Types of teleconferencing

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के प्रकार Types of teleconferencing

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, हमारे इस लेख टेली कॉन्फ्रेंसिंग के प्रकार (Types of teleconferencing) में। 

दोस्तों यहाँ पर आप टेली कॉन्फ्रेंसिंग के प्रकार के साथ ही जान पाएंगे की टेली कॉन्फ्रेंसिंग क्या है और यह किस प्रकार से उपयोग में लाई जाती है, तो दोस्तों शुरू करते हैं आज का यह लेख टेली कॉन्फ्रेंसिंग के प्रकार:- 

इसे भी पढ़े :- मल्टीमीडिया की विशेषताएँ

टेली कॉन्फ्रेंसिंग क्या है What is teleconferencing

टेली कॉन्फ्रेंसिंग एक प्रकार की वह डिजिटल तकनीक होती है, जिसमें हम किसी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से श्रव्य विधि के द्वारा दो या दो से अधिक व्यक्तियों को जोड़ सकते हैं और किसी भी विषय वस्तु के आधार पर वार्तालाप कर सकते हैं। साधारण भाषा में कह सकते हैं, कि टेली कॉन्फ्रेंसिंग एक इस प्रकार की तकनीक होती है, जिसमें हम कहीं पर भी किसी भी स्थान पर बैठकर दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य में किसी भी विषय पर श्रव्य माध्यम के द्वारा चर्चा कर सकते हैं वार्तालाप कर सकते हैं। टेली कॉन्फ्रेंसिंग में हमेशा ही स्थानीय कंपनी के टेलिफोनों को प्रयोग में लाया जाता है, जबकि घरेलू लाइन के द्वारा भी कार्यक्रम हो सकते हैं। यह एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा वातावरण से प्रभावी संबंध स्थापित किया जा सकता है।

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के प्रकार Type of teleconferencing

टेली कॉन्फ्रेंसिंग को उसके उपयोग के आधार पर निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया गया है

ऑडियो टेलीकॉन्फ्रेसिंग Audio teleconferencing

ऑडियो टेलीकॉन्फ्रेसिंग इस प्रकार की टेली कॉन्फ्रेंसिंग होती है, जिसमें टेलीफोन की सेवा के द्वारा एक समय में एक से अधिक व्यक्तियों के बीच संप्रेषण स्थापित किया जाता है और जो विकसित देश हैं उनमें इस तकनीकी का प्रयोग सबसे अधिक हो रहा है और इसको पसंद भी किया जा रहा है। Audio conferencing is considered as a natural extension of the person to person telephone call or enabling communication and consersation among more than two person at a time in audio conferencing audio medium is used as a two way communication.

वीडियो टेली कॉन्फ्रेंसिंग Video teleconferencing

वीडियो टेली कॉन्फ्रेंसिंग ऑडियो टेलीकॉन्फ्रेसिंग का विकसित रूप है, क्योंकि इस टेली कॉन्फ्रेंसिंग में दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच में जो भी संवाद हम स्थापित करते हैं। उसको दो या दो से अधिक व्यक्ति सुन तो सकते हैं साथ ही टेली कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले व्यक्तियों को देख भी सकते हैं, इस प्रकार की टेली कॉन्फ्रेंसिंग का सर्वाधिक प्रयोग ऑफिशियल मीटिंग्स के लिए किया जाता है, क्योंकि यह अधिक खर्चीली और टेक्निकल होती है। Video conferencing helps not only to communicate orally but also to have face to face dialogue and communication in situation by making use of television and audio system. We can listen as well as view the faces and action of the people interacting with us in conferencing.

कंप्यूटर टेली कॉन्फ्रेंसिंग Computer teleconferencing

वर्तमान में डिजिटल दुनिया में बात करें टेली कॉन्फ्रेंसिंग की तो टेली कॉन्फ्रेंसिंग एक बहुत ही सशक्त माध्यम है कम्युनिकेट स्थापित करने का और यह कम्युनिकेट विभिन्न परपज से किया जा सकता है कंप्यूटर टेली कॉन्फ्रेंसिंग में कम्युनिकेशन तकनीकी का उपयोग किया जाता है और इसमें एक से अधिक व्यक्तियों को एक साथ जोड़ा जा सकता है, जबकि इसमें टेक्स्ट रेखाचित्र तथा विभिन्न डाटा भी भेजे जा सकते हैं जो उनके कंप्यूटर आदि में सेव हो जाते हैं और उनको लोग कभी भी प्राप्त कर सकते हैं, उन पर विश्लेषण कर सकते हैं। कंप्यूटर टेली कॉन्फ्रेंसिंग कंप्यूटर के माध्यम से होती है, इसमें वेब कैमरे लगे होते हैं, जिससे हम बातचीत करते हैं एक दूसरे को देख सकते हैं और कोई भी क्रिया संदेश उत्तर एक दूसरे को भेज सकते हैं। इसमें ऐसा भी होता है, अगर एक समय पर कोई व्यक्ति नहीं है तो वह किसी भी प्रकार का संदेश तथा डाटा अपने कंप्यूटर में देख सकता है, क्योंकि वह डाटा या कोई भी संदेश उस कंप्यूटर में सेव हो जाता है। Computer tele conferencing help the participation to communicate with each participants who may use of Computer technology we can communicate text and graphics to participants who use of access it with the help of their own personal computer.

वेब कॉन्फ्रेंसिंग Web teleconferencing

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और कंप्यूटर कॉन्फ्रेंसिंग के कार्यों को डिजिटल बनाने के लिए वेव कॉन्फ्रेंसिंग उपयोग में लाया जाता है, जो एक संभाषण आयोजित करने की योग्यता होती है, जिसमें प्रतिभागी फोन के द्वारा सुन सकते हैं और साथ ही अपने वेब ब्राउज़र द्वारा दृश्य भी देख सकते हैं। कॉन्फ्रेंसिंग आयोजन के रूप में व्यक्ति प्रतिभागियों द्वारा देखी गई वस्तु पर नियंत्रण रख सकता है, ऐसा वह उन्हें एक ही वेब पेज पर रोके रख सकता है। विशिष्ट बातों पर बल देने के लिए वह है ड्राइंग टूल्स का उपयोग करता है, इस उन्नत रूप में कांफ्रेंस आयोजित प्रतिभागियों के वेब पेजों को प्रदर्शित करता है। श्वेत पट पर चित्रित करके किसी बात की व्याख्या करता है और किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग करके सभी प्रतिभागियों को उस सॉफ्टवेयर पर काम करता हुआ देख सकता है, कुछ भी प्रदर्शित हुआ देख सकता है उसमें कुछ टिप्पणियाँ रेखा चित्र जोड़ने की अनुमति भी प्रतिभागियों को होती है, यहां तक की कॉन्फ्रेंसिंग का पूरा का पूरा नियंत्रण किसी भी प्रतिभागी को सौप जा सकता है। संपूर्ण तौर पर यह स्वयं उपस्थित रहने जितना बढ़िया नहीं है फिर भी हम एक प्रभावशाली सभा आयोजित कर सकते हैं, जहाँ संभाषण के स्थान पर उपस्थित रहने की परेशानी के बिना प्रत्येक व्यक्ति एक ही समय पर ही वस्तु को सुन और देख सकता है। संभाषण की विषय वस्तु के संबंध में वेब पेज में बहुत उपयोगी जानकारी निहित हो सकती है, कोई भी संस्था वेब पेज पर किसी विषय चर्चित बिंदु को रखकर विस्तृत प्रदेश में बिक्री हुए दर्शकों को प्रोत्साहित कर सकती है, कि ऐसे वेब कॉन्फ्रेंस संप्रेषण में प्रतिभागियों को एक चित्र का मूल्य हजार शब्दों के बराबर और वेब कॉन्फ्रेंसिंग हमसे मीलों दूर बैठे इच्छुक प्रतिभागियों के साथ हमें चित्र रेखा चित्र स्लाइड और सॉफ्टवेयर का आकार देने में समर्थ बनाता है। Web conference in provides an other opportunity for modernising the affairs of video cum computer conferencing at the most basic level it is the ability to hold a conference where participants can listen by phone and stimulateously see visuals throught their web browser.

दोस्तों यहाँ पर आपने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के प्रकार (Types of teleconferencing) के साथ टेली कॉन्फ्रेंसिंग क्या है? पढ़ा आशा करता हुँ आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। 

इसे भी पढ़े :- 

  1. समावेशी शिक्षा क्या है? इसके गुण दोष What is Inclusive Education 
  2. समावेशी शिक्षा के सिद्धांत Principle of Inclusive Education




0/Post a Comment/Comments